प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल सहित दो गनर को कल दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. प्रयागराज धूमनगंज इलाके में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 10 से अधिक हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. अतीक अहमद के 2 बेटों एहजम और आबान सहित अतीक के आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में उठा उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा, CM योगी बोले- माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा
मामले में अतीक अहमद के साथ सपा विधायक पूजा पाल पर भी उमेश पाल के परिजनों के गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि जिस विधायक को इंसाफ दिलाने के लिए उमेश पाल ने अपनी जान दे दी, उनकी पत्नी पूजा पाल उनसे मिलने तक नहीं आईं. जोकि करीबी रिश्तेदार हैं. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर UP STF ने 14 जगह रेड की है.
इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस ने की बड़़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के 2 बेटों समेत 7 हिरासत में
घटना को लेकर उमेश पाल की मौसी ने कहा कि जब विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी, उस समय से ये दुश्मनी चली आ रही है. घटना में साजिश को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सपा विधायक पूजा पाल भी हो सकती हैं और अतीक भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- उमेश पाल डबल मर्डर केस में अतीक अहमद के सभी बेटों के साथ कुल 9 पर FIR दर्ज
गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शुक्रवार शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. चार से पांच हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया. घटना में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे. घायलवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- उमेश पाल की हत्या पर अखिलेश यादव बोले- सरकार जिम्मेदार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक