अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। हरदा के एक मुस्लिम परिवार को उन्हीं के समाज ने किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने की सजा सुनाई है। यही नहीं बल्कि एक लाख जुर्माना भी परिवार पर कमेटी ने लगाया है। यह सजा कमेटी ने इसलिए सुनाई क्योंकि परिवार ने अपने लड़के के निकाह में राजस्थान से घूमर के कलाकारों को बुलवाकर डांस का प्रोग्राम रखा था। जब परिवार को कमेटी के द्वारा इस प्रकार की सजा सुनाई गई तो उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की। पीड़ित परिवार ने समाज के ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

हरदा की छिपानेर रोड पर रहने वाले पीड़ित रशीद चौहान ने बताया कि वह 20 साल से यहां निवासरत हैं। यहां वे लकड़ी कटाई का काम करते हैं और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने बेटे मोहिन की शादी 28 जनवरी को चांदनी से देवास जिले के खातेगांव अंतर्गत संदलपुर में समाज के सम्मेलन में की थी। बेटे के शादी में बड़े अरमान थे। इसलिए दो दिन बाद घर पर दावत रखी। शादी में राजस्थान के घूमर कलाकारों को बुलाया था। इस प्रकार का बड़ा आयोजन देखकर समाज के बड़े लोगों को यह रास नहीं आया।

Video: नशे में धुत डॉक्टर ने टीआई को बताया दो कौड़ी का आदमी, अधीक्षक से कहा- आप फालतू बात कर रहे हैं…

सजा के साथ-साथ एक लाख का जुर्माना

रशीद का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी पढ़ाई धूमधाम से की। जिसमें लगभग 3500 लोग शामिल हुए थे। समाज के लोगों को प्रोग्राम से नाराजगी हुई। नाराजगी के साथ-साथ जलन पैदा हुई । जिसके कारण 8 से 10 लोगों ने इसका बहिष्कार करने की बात कही और उनपर 11 महीने तक समाज के सभी कार्यक्रमों में न शामिल होने की सजा के साथ-साथ एक लाख का जुर्माना लगा दिया।

पोस्ट ऑफिस से चिट्ठी भेजकर दिया तीन तलाक: पति के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने ससुरालवालों पर भी लगाए गंभीर आरोप

‘इस्लाम में डीजे बजाने और डांस की अनुमति नहीं’

वहीं दूसरी तरफ हरदा के सदर शहाबुद्दीन ने बताया कि यह फैसला हमने नहीं पूरे समाज में किया है। क्योंकि इस्लाम में डीजे बजाना, घोड़े के साथ बारात निकालना और इस प्रकार का डांस गलत माना गया है । जिसके कारण समाज के लोगों ने यह बात बताई और समाज ने ही यह फैसला किया है कि इनपर सजा और जुर्माना लगाया जाए।

कोठी में युवक की हत्या: पत्थर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिला शव

थाना प्रभारी पर भी बदसलूकी के आरोप

परिवार ने पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले से अवगत कराया ताकि अन्य लोगों को भी इस प्रकार की सजा न भुगतना पड़े। साथ ही रशिद ने थाना प्रभारी पर भी बदसलूकी के आरोप लगाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H