अलीराजपुर, सुनील जोशी। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में घर से भाग जाने पर युवती को तालीबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है. जहां युवती के परिजनों ने ही पेड़ में लटका कर बेरहमी से पिटाई की. युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घर से भाग गई थी. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः हड़ताल: नर्सों ने कोरोना वारियर सम्मान पत्र लौटाया, बोली- कार्रवाई हुई तो देंगे सामूहिक इस्तीफा
दरअसल घटना जिले के बोरी थाना क्षेत्र के फुटतालाब की है. जहां एक युवती को उसके ही चचेरे भाईयों और पिता ने घर से भाग जाने की ऐसी सजा दी, जिससे न केवल प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को उजागर किया, बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर दिया. युवती को पहले लाठी डंडों से पीटा गया. जब इतने से भी आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उसे पेड़ से लटकाकर जमकर पिटाई की.
इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी के ट्विट पर CM शिवराज का पलटवार, कहा- अज्ञान को समाप्त करने के लिए वैक्सीन की कोई डोज नहीं
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के तीन चचेरे भाइयों और पिता को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक