हरियाणा के फरीदाबाद से उत्तराखंड के चमोली स्थित गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया. उनकी गाड़ी बेकाबू होकर देवप्रयाग और कीर्ति नगर के बीच अलकनन्दा नदी में जा गिरी. पानी के तेज बहाव के बीच सुनील गुसाई, पत्नि मीना गुसाई, बेटा आदित्य और 2 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में ओलावृष्टि और बारिश : खेतों में भरा पानी, किसानों को भारी नुकसान, गर्मी से मिली राहत

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अनीता नेगी नाम की महिला बाल-बाल बची है. ये परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का ही निवासी था. शादी से लौटते वक्त ये हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है.