देहरादून। मशहूर टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख हाल ही में शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए। देहरादून में एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वह सेट पर गिर पड़े। इसके बाद तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और फिर उन्हें मुंबई लाया गया।

अभिनेता को साइटिका की समस्या

आसिफ शेख ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें साइटिका की समस्या है, जिसकी वजह से अचानक उनका पैर सुन्न पड़ गया और दर्द असहनीय हो गया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ ने बताया कि उन्हें व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी है।अभिनेता ने कहा कि मैं 18 तारीख से लगातार आराम कर रहा हूं और मेरा इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में मैं पूरी तरह ठीक होकर फिर से कैमरे के सामने लौटूंगा।” उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

READ MORE : Mohanlal की L2: Empuraan के लिए इस कॉलेज ने स्टूडेंट्स को दी छुट्टी, फ्री में दिखा रहे फिल्म …

90 के दशक के मशहूर एक्टर

बता दें आसिफ टेवी सीरियल के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करते है। उन्होंने साल 1991 में आई ‘यारा दिलदारा’ नाम की फिल्म से लीड हीरो के रूप में आगाज किया था। लीड हीरो के रोल में आशिफ असफल रहे और उन्होंने विलेन बनने की ठानी। जिससे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। 90 के दशक में आशिफ ने दर्जन भर से ज्यादा फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया है। जिसमें करण अर्जुन, बंधन, यार दिलदार, हम लोग, हक, भारत और किसी का भाई किसी की जान नाम की फिल्में शामिल है।