बिजनौर। कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की गुत्थी ठीक से सुलझी ही नहीं थी कि एक और एक्टर के किडनैपिंग का मामला सामने आया है। ताजा मामला बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान से जुड़ा हुआ है। एक्टर के इवेंट मैनेजर ने बिजनौर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि एक्टर को एक कार्यक्रम के बहाने बुलाया और अपहरण करके बंधक बनाकर रखा गया।
READ MORE : मदरसा शिक्षक सम्मेलन आज, अल्पसंख्यक मंत्री ओपी राजभर होंगे शामिल, मदरसों की समस्याओं पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि एक्टर को बदमाशों ने मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया और किडनैप कर लिया। मुश्ताक खान 20 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया। आरोप है कि एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया।
READ MORE : 16 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट
एक्टर के मुताबिक अपहरण कर्ताओ ने उन्हें टॉर्चर किया और दो लाख रूपये उनके बेटे मोहसिन के खाते से ट्रांसफर करवाए। इसके अलावा एक लाख रूपये उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से अपहरण कर्ताओ के खाते में डलवाएं। रात को जब अपहरणकर्ता सो गए तब वो किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे और एक मस्जिद में घुस गये। जहां उन्होंने मस्जिद के मौलवी को पूरी बात बताई और उनसे मदद मांगी। मौलवी ने एक्टर के घरवालों से बात कराई और वे वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
READ MORE : संभल हिंसा : वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, कहा- मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो
इस संबंध में मुश्ताक मोहम्मद खान के मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर बिजनौर में मुख्य आरोपी राहुल सैनी सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पांच टीमें गठित कर दी गई है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
लवी पाल गैंग से जुड़े है तार
इधर, एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मामले में बिजनौर के लवी पाल गैंग का नाम सामने आ रहा है। लवी पाल गैंग अब तक ऐसी कई वारदात अंजाम दे चुका है। जब से ये दो सनसनीखेज मामले खुले है। तब से बॉलीवुड स्टार्स यूपी के इवेंट्स में आने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं।
READ MORE : 16 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट
बताया जा रहा है कि लवी पाल गैंग के लोग पश्चिम यूपी में इवेंट के बहाने आर्टिस्ट को बुलाते है फिर उसका अपहरण करके मोटी रकम वसूलते हैं। बता दें कि पुलिस के पास गैंग के सदस्यों का सीसीटीवी फुटेज भी है लेकिन अभी तक कोई आक्रामक कार्रवाई नहीं हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें