रूपनगर। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रणदीप सिंह भंगू का निधन हो गया। रणदीप के देहांत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पंजाबी फिल्म एंड एक्टर्स एसोशिएशन (PFTAA) ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी। उनका निधन कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

रणदीप की अचानक हुई मौत के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को दोपहर 12 बजे रोपड़ के श्री चमकौर साहिब के पास गांव चुहड़ माजरा में किया गया।

PFTAA ने रणदीप भंगू के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय अभिनेता रणदीप सिंह भंगू नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज 22-6-2024 को दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब (रोपड़) के पास गांव चुहड़ माजरा में हुआ।”