Yogi and Modi: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ज्योतिष शिल्पी धर (Astrologer Shilpi Dhar) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। ज्योतिष शिल्पी धर ने कहा कि मोदी अभी तीन साल तक पीएम बने रहेंगे। तीन साल के बाद उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ सकता है क्योंकि उनकी कुंडली में तीन साल और राज योग है। हालांकि उन्होंने सरकार गिरने की संभावनाओं से इंकार किया।

गडकरी, राजनाथ, सिंधिया, पीयूष, चिराग, जयंत, शिवराज, अनुप्रिया…. Modi Cabinet में मंत्री बनने वाले सांसदों को आने लगे फोन, मोदी ने नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया, जानें लिस्ट में कौन-कौन

ज्योतिष शिल्पी धर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है।नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि इनका ये राज योग इस बार पांच साल का नहीं रहेगा।

Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पहली लिस्ट, जानें आज मोदी के साथ कौन-कौन लेंगे शपथ

प्रसिद्ध ज्योतिष डॉक्टर शिल्पी धर ने कहा कि मोदी अभी तीन साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे। अभी उनकी कुंडली में तीन साल और राज योग है। ऐसे में वो अभी तीन तीन साल प्रधानमंत्री रह सकते हैं। तीन साल के बाद उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि बीजेपी की सरकार गिर जाएगी। लेकिन मोदी को अपना पद छोड़ना पड़ेगा। उनकी जगह पर अमित शाह, नितिन गडकरी या योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

Narendra Modi Shapath Grahan: शपथ ग्रहण से पहले PM Modi ने बापू-अटल को किया नमन,  वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

योगी आदित्यनाथ को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 

उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन काफी ज्यादा ख़राब रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे सीएम योगी की छवि पर गलत असर पड़ा है। इसपर कहा कि अभी के जो हालत हैं, वो भ्रम जैसे हालात है। ये भविष्य की तस्वीर नहीं बताते हैं। उनका आने वाला समय बहुत अच्छा हैष उनके नेतृत्व में बीजेपी विधानसभा चुनावों में भी अच्छा करेगी। 2027 के बाद उनका समय भी बदल जाएगा।

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H