लखनऊ। मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे बीते तीन माह से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र चंचल ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार के दिन में करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली।
लोगों के दिलों में भक्ति की अलख जगाने वाले सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। नरेंद्र चंचल का ‘चलो बुलावा आया है’ गीत बहुत चर्चित हुआ था। नरेंद्र चंचल ने भजनों के साथ ही हिन्दी फिल्मों में भी गीत गाए है। पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में उनकी ख्याति रही है। भजन संध्या और जागरण को उन्होंने एक नई दिशा दी है।
राजकपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ में नरेंद्र चंचल को ब्रेक दिया था। इसी फिल्म में उन्होंने प्रसिद्ध गाना ‘बेशक मंदिर मस्जिद जोड़ों” गाया था। यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। यह भी कम रोचक नहीं है कि यह गाना गाने से पहले कुछ समय के लिए उनकी आवाज़ चली गई थी। जब आवाज़ आ गई यानी गला ठीक हो गया तो वे राज कपूर से मिले और यह प्रसिद्ध गाना गाया।
अमृतसर के शक्ति नगर चौक में जन्म लेने वाले नरेंद्र चंचल ने मां की भेंटे गाकर अपना करियर शुरू किया था तथा मां की भेंट के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी गायकी का लोहा मनवाया। 16 अक्टूबर 1940 में जन्मे नरेंद्र चंचल अमृतसर की पावन धरती स्थित शक्ति चौक में चेतराम खरबंदा तथा माता कलाशवती के घर पैदा हुए थे। बचपन से ही उनको भजन गाने का शौक था। गलियों मोहल्लों मंदिरों में वह बचपन से ही मां की भेंटे गाकर नाम कमा चुके थे।