तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन बोंडा मणि का किडनी संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है. वे 60 साल के थे. अभिनेता लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि मणि पोझिचलूर स्थित अपने आवास पर 23 दिसंबर की रात को बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें क्रोमपेट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Read More – Bigg Boss 17 : बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की डेट आई सामने, जानिए कब दिखाया जाएगा आखिरी एपिसोड

बताया जा रहा है कि, बोंडा मणि की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी और साल 2022 से उनका इलाज चल रहा था. एक्टर के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी मिली है कि आज शाम लगभग 5 बजे क्रोमपेट के एक श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जो भी लोग उनकी अंतिम विदाई की यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वो इसका हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि, एक्टर अब अपने पीछे अपनी पत्नी मलाथी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं.

कॉमेडियन बोंडा पैसों की तंगी की वजह से अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पा रहे थे. ऐसे में उनकी मदद के लिए एक्टर धनुष और विजय सेतुपति ने उनके इलाज के लिए करीब एक-एक लाख रुपये देकर मदद की थी. इतना ही नहीं वाडिवेलु ने भी एक्टर के इलाज के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था.

बोंडा मणि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता थे. वाडिवेलु के साथ उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई प्रमुख अभिनेताओं के साथ बहुत सी तमिल फिल्मों में अभिनय किया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.