Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में आज गुरुवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मशहूर युवा डॉक्टर प्रिंस कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी और छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय डॉ प्रिंस परिवार के साथ सीतामढ़ी से मोकामा अपने ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी झपहां गांव के पास एक दूध टैंकर ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही प्रिंस की मौत हो गई.
खबर मिलते ही गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही महुआ बाजार में मातम पसर गया. डॉ. प्रिंस महुआ के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी विजय गुप्ता के मंझले पुत्र थे. घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक निवास पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. शोक में डूबे परिजनों को सांत्वना देने के लिए कई स्थानीय नेता और व्यापारी पहुंचे. बता दें कि डॉ. प्रिंस एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनके मरीज उन्हें भगवान मानते थे.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस दूध टैंकर के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो हादसे के बाद फरार हो गया. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर बिहार में फिर से गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वैशाली में हाल के महीनों में सड़क हादसों की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें