मुंबई के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) ने 5 जनवरी, को अपनी अंतिम सांस ली है. 95 वर्ष के की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया है. महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार प्लानिंग में क्रांतिकारी प्रगति के क्षेत्र में डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) के अभूतपूर्व प्रयासों ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार दिलाया था. उन्हेंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की डिलीवरी करवाया था.
डॉ. रुस्तम सूनावाला पर पूरे कपूर खानदान को था भरोसा
प्रसिद्ध डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) कई परिवारों को छोटी-छोटी दुआएँ देने में मदद करके उनके जीवन में खुशियाँ लाने के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने बॉलीवुड के अभिजात वर्ग से लेकर आम महिलाओं तक सभी की डिलीवरी करवाई है. डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) को कपूर खानदान काफी पसंद करता था, और उनके जादुई हाथों ने करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान और यहां तक कि करीना के छोटे बच्चे तैमूर की भी डिलीवरी करवाई थी. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) ने कपूर परिवार के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की प्यारी राजकुमारी वामिका का जन्म भी डॉ. रुस्तम सूनावाला ने ही करवाया था. साथ ही राहा के वक्त भी डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) ने ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt की डिलीवरी कराई थी. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
डॉ. रुस्तम सूनावाला के बारे में अधिक जानकारी
बता दें कि डॉ. रुस्तम सूनावाला (Dr. Rustom Soonawala) का लंबी बीमारी के बाद 5 जनवरी को निधन हो गया. साल 1960 के दशक में पद्म श्री प्राप्तकर्ता ने बर्थ कंट्रोल मेथड बनाया, जिसे पॉलीथीन आईयूडी के नाम से जाना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक