देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक झारखंड की सबसे बड़ी कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक सुरेश जालान(Suresh Jalana) ने 10 सीटों वाले एक प्राइवेट जेट(Privet Jet) 90 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश जालान, जो देश के अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर है. स्विट्ज़रलैंड से उड़कर गिरिडीह के बोरो एयरोड्रम पर अपनी पहली प्राइवेट जेट की लैंडिंग की.
गणतंत्र दिवस पर विमान की पूजा की गई. जिसने सिंगापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी. यह कदम सुरेश जालान की क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक शक्ति और विश्वव्यापी संबंधों की ओर संकेत करता है.
राजभवन में कोलकाता पुलिस के बैंड को एंट्री नहीं देने पर गुस्साईं ममता, कहा- मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी…
बता दें कि व्यापारी सुरेश जालान की कंपनी कार्बन रिसोर्सेज कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है, जो भारत के पांच राज्यों में कारोबार करती है. उन्होंने दावा किया कि यह भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट का सबसे बड़ा और एकमात्र उत्पादक है, जिसकी उत्पादन क्षमता दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक