लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राना को लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए गए. उनके निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुनव्वर राना की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

बता दें कि रविवार को  मुनव्वर राना का निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. राना की बेटी सोमैया राना ने बताया कि उनके पिता का रविवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे. आज यानी सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर शोक की लहर, अखिलेश यादव और इमरान प्रतापगढ़ी ने जताया दुख

सोमैया ने बताया कि उनके परिवार में उनकी मां, चार बहनें और एक भाई हैं. हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राना की नज्म ‘मां’ का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान है.  मुनव्वर राना उर्दू साहित्य के बड़े नाम थे. 26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्मे राना को 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक