भोपाल। बुलाती है मगर जाने का नई के मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori – forever (@rahatindori) August 11, 2020
गौरतलब है कि मशहूर शायर राहत इंदौरी के काफी चाहने वाले है. उनके लिखे शायरी को लोग बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे हैं. राहत की उम्र 70 साल है, कोरोना के लक्षण मिलने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Jitne apne thhe….sab paraaye thhe.
Hum hawaa ko gale lagaaye thhe….Hai tera karz meri ankho.n par,
Tune sapne bahut dikhaaye thhe… pic.twitter.com/OzlrDBjfJU— Dr. Rahat Indori – forever (@rahatindori) July 28, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश का इंदौर शहर कोरोन हॉटस्पॉट बन गया है. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आए थे. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.