मुंबई. दिल का दौरा पड़ने से सईद साबरी का निधन हो गया है. वे देश के मशहूर कव्वाली गायक थे. वह प्रख्यात साबरी ब्रदर्स फरीद और अमिन साबरी के पिता थे. सईद साबरी करीब 85 साल के थे. लगभग दो महीने पहले 11 अप्रैल को उनके बेटे फरीद साबरी का निधन हुआ था. बेटे फरीद का निधन अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान हुआ था.
तीनों कव्वाली गायकों ने ‘देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए’ और ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम’ जैसे हिट सॉन्ग बॉलीवुड को दिए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, सईद साबरी को नहाते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा. सईद साबरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- वाट्सअप में वायरल मैसेज Dilip Kumar की मौत… Saira Banu ने की…
https://www.youtube.com/watch?v=Mf7f-xPOvwo
अमिन साबरी ने मीडिया से कहा, “यह एक बहुत बड़ा झटका है, मेरे पिता ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, हम वैसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते. हमने आमिर खान के घर में परफॉर्म किया था और मुंबई में कई जगहों पर फंक्शन में गए. कोरोना काल से पहले, हमने कई इवेंट्स में परफॉर्म किया था.”
लता मंगेश्कर के साथ गाया गाना
अमिन साबरी ने मीडिया से कहा, “सईद साबरी ने ‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए’ गाने को फिल्म हिना के लिए प्लेबैक सिंगर रहीं लता मंगेश्कर के साथ गाया था. हालांकि, बाद में डायरेक्टर को लगा कि गाने के लिए इन तीनों की जरूरत है.” अमीन साबरी ने आगे कहा कि जब सॉन्ग के रिकॉर्ड होने के बाद इसने पूरी दुनिया पर एक बड़ा प्रभाव डाला और इस गाने के बाद अच्छे इवेंट में गाने की मांग होने लगी.
इसे भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत, 5 घायल…
बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में कव्वाली गायक सईद साबरी ने अपना गुस्सा जाहिर किया था, कि इतने अच्छे गाने देने के बाद भी उन्हें हिंदी सिनेमा से कोई सम्मान नहीं मिला. उन्होंने कहा था, “हम जानते है कैसे गाया जाता है, लेकिन हम नहीं जानते कि अपनी प्रतिभा को किस तरह बेचा जाता है? हम म्यूजिक डायरेक्टर्स के आगे पीछे नहीं भागते. हमारी सुनने वाले की दाद ही हमारा अवार्ड है.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें