खंडवा. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार का मध्‍य प्रदेश से जन्‍मों का रिश्‍ता है. मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर बिक गया है. खंडवा के सबसे बड़े बिजनेसमैन अभय जैन ने दिवंगत किशोर कुमार का मकान खरीदा है.बता दें कि किशोर कुमार का पुश्‍तैनी घर गौरीकुंज खंडवा के बाम्बे बाजार क्षेत्र में स्थित है. पिछले कुछ समय से किशोर कुमार के घर के बिकने को लेकर बात चल रही थी. बताया जा रहा है कि अभी रजिस्ट्री नहीं हुई है. सात हजार वर्गफीट बंगले की जमीन का सौदा 14 करोड़ में हुआ है.

वहीं खरीदार जैन ने राशि को लेकर अभी कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है. उनका कहना है कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी. बंगले की जमीन पर मार्केट बनाया जाएगा. इस स्थल पर किशोरदा की स्मृतियों को भी संजोया जाएगा, ताकि किशोर दा के प्रशंसकों को निराश न होना पड़े.गौरतलब है कि किशोर कुमार के बंगले का बंटवारा दो हिस्सों में हुआ था. इसमें अनूप कुमार के बेटे यानी किशोर दा के भतीजे अर्जुन कुमार को 75 फीसदी हिस्सा मिला है. शेष हिस्सा किशोर दा के बेटे सुमित कुमार को मिला है. अर्जुन कुमार ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की इच्छा जताई थी. इससे पहले भी वह बंगले के सौदे के सिलसिले में खंडवा आए थे. बताया जाता है कि खरीदार से बात नहीं बनने के कारण सौदा रद्द हो गया था. अब पूरे हिस्से का सौदा हुआ है. वर्तमान में यहां एक चौकीदार रहता है.किशोर कुमार, उनके भाई अशोक कुमार और अनूप कुमार ने अपने शुरुआती साल इसी मकान में बिताए हैं. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था. खंडवा से वह मुम्बई चले गए लेकिन वह हमेशा वापस अपने जन्मस्थान खंडवा आना चाहते थे. 13 अक्टूबर 1987 को अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने अपने घर आने की अंतिम इच्छा जाहिर की थी.  लेकिन वो पूरी नहीं हो सका था. हालांकि उनकी इच्छा के मुताबिक उनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था. किशोर कुमार की स्मृति में मध्यप्रदेश सरकार ने 1997 में किशोर कुमार सम्मान शुरू किया, जो फिल्म निर्देशन, अभिनय, कहानी लेखन और गीत लेखन के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दिया जाता है.