मुंबई. मशहूर गायिका लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे जहां उन्होंने लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि आज ब्रीच कैंडी अस्तपाल में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते हुए 92 साल की उम्र में हो गया. पिछले 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बानी हुई थी. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

भारत रत्न से सम्मानित इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर पीढ़ियों तक पर्दे के आदर्शों की आवाज बनी रहीं. उन्होंने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और सात दशक से अधिक लंबे करियर में कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए.