नई दिल्ली. प्रसिद्ध गायक मोहम्मद अजीज का आज 64 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. मंगलवार दोपहर अजीज जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. सड़क पर कैब में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर को बोला कि ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं, फिर उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाए गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि वह मशहूर गाने ‘आपके आ जाने से’ लोगों के बीच जमकर मशहूर हुए थे.
गायक मोहम्मद अजीज का जन्म 2 जुलाई 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ था. 80 और 90 के दशक के अजीज बंगाली फिल्म ‘ज्योति’ से मोहमम्द अजीज ने अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद 1984 में वे मुंबई आ गए और ‘अम्बर’ नामक फिल्म में उन्हें पहला अवसर मिला. इसके बाद मो. अजीज को कई गानों में अपनी आवाज देने का अवसर मिला. उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, राहुल देव बर्मन, बप्पी लाहिरी, राजेश रोशन, राम लक्ष्मण, आनंद मिलिंद, जतिन ललित जैसे संगीतकारों के निर्देशन में गाने गाए.
अजीज कोलकाता स्थित गालिब नामक रेस्तरां में गाना गाते थे और वहां से मुंबई आकर उन्होंने सफलता हासिल की. अजीज आज भी अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है. अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. उनका गाया सुपरिहट गीत ‘आपके आ जाने से’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था. अजीज ने कहा कि यह गाना उनकी और गोविंदा की जिंदगी का सबसे सुपरहिट गाना है. उनके निधन से बालीवुड में शोक का लहर है.