मोहाली। मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है, जिसके कारण वह अचेतन अवस्था में है. गायक की गंभीर हालत को देखते हुए उनकी मां ने उनके लिए पाठ शुरू किया है, और लगातार भगवान से दुआ कर रही हैं कि उनका बेटा ठीक हो जाए.

बता दें कि करीब 10 दिन से राजवीर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है. उनके शरीर में अभी तक कोई हरकत नहीं हुई और वह वेंटिलेटर पर ही है. बताया रहा है कि डॉक्टर्स उनकी सेहत को स्थिर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्हें अपनी दिल की धड़कन (हार्ट रेट) को नियंत्रित रखने के लिए लगातार दवाइयां दी जा रही हैं. फिलहाल, गायक राजवीर जवंदा वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

शुरू हुआ अखंड पाठ रविवार को मोहाली स्थित गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में राजवीर के लिए अखंड पाठ साहिब का पाठ कराया गया. इस पाठ की शुरुआत राजवीर की मां और उनके साथी कलाकारों ने की. उनके ठीक होने के लिए लगातार दुआ मांगी जा रही है. फैंस और घरवालों उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित हैं.