कुंदन कुमार, पटना। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण बिहार पहुंचे, जहां कल देर रात उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। उदित नारायण से मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत ने भी सीएम हाउस में मुलाकात किया और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया।
बिहार में बहुत विकास हुआ- उदित नारायण
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एयरपोर्ट का कायाकल्प देख उदित नारायण ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, एयरपोर्ट इतना सुंदर लग रहा है, बहुत विकास हुआ है। सिंगर ने बताया कि, बिहार दिन-ब-दिन आगे बढ़ रहा है। उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है, जैसे हर तरफ बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि, आने वाले सालों में बिहार और ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
पवन सिंह को बताया बिहार का गौरव
इस दौरान उदित नारायण ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, पवन सिंह हमारे पावर स्टार हैं, हम सबको उन पर गर्व है। पवन सिंह एक अच्छे एक्टर हैं, डांसर हैं और गाते भी कमाल के हैं। सिंगर ने पवन सिंह को बिहार का गौरव बताया और कहा कि ऐसे लोग बिहार नाम बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सावधान: भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा बिहार, मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक के लिए जारी की चेतावनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


