रायपुर. हर साल की तरह इस बार फिर रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) की ओर से ORIANA 22 (ओराएना 22) का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर एम्स और रायपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी. 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान और शर्ली सेतिया मुख्य आकर्षण होंगे.
बता दें रायपुर एम्स के MBBS छात्र, मध्य भारत का सबसे बड़ा फेस्ट Oriana का आयोजन करते हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्ट्स समेत सभी संकायों के स्टूडेंट्स देश के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं. इस साल oriana 2022 का विशेष आकर्षण बॉलीवुड के प्रसिद्ध गाने कुन फायाकुन, तुम हो, मसककली जैसे गानों मैं आवाज देने वाले मशहूर गायक मोहीत चौहान, प्रसिद्ध यूट्यूबर और अपने कवर सॉंग्स के लिए मशहूर शर्ली सेतिया, प्रसिद्ध कॉमेडियन निशांत सूरी होंगे.
ये होंगे आकर्षण
इस फेस्ट में दिन में 30 से ज्यादा इनफॉर्मल इवेंट्स होंगे. जिसमें डांस, सिंगिंग, ड्रामा, फोटोग्राफी, कुरुक्षेत्र ( कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, इ स्पोर्ट्स आदि ), कलाकृति ( रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग, कॉफ़ी पेंटिंग आदि ), लिटरेरी क्विज़, कुकिंग, पेंट बॉल, स्पीड डेटिंग, स्क्विड गेम आदि जैसे इवेंट्स होंगे. इनमें जीतने वालों को इनाम भी दिया जाएगा.
मुख्य इवेंट्स जो रात में होंगे उनमें- स्टार नाईट के लिए मोहित चौहान (3 Nov.), शर्ली सेतिया (2 nov.), कॉमेडियन निशांत सूरी ( 31 oct.), ईडीएम नाईट के लिए रशियन डीजे जूलिया ब्लिस (1 nov.), फ़ैशन नाइट के लिए मिस वर्ल्ड (2nd रनरअप) सुमन राव (2nov.), बैंड परफ़ॉर्मेंस ट्रेप बैंड (31 अक्टूबर) को समां बांधेंगे. oriana 2022 में मोर रायपुर स्मार्ट सिटी, छत्तीसगढ़ टूरिज्म (छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल) भारत निर्वाचन आयोग भी सहभागी बने हैं.
लगाए जा रहे फूट स्टॉल्स
कार्यक्रम स्थल पर फूड स्टॉल्स भी लगाए जा रहे हैं. जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ लोग व्यंजनों का भी मजा ले सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी oriana के 3 एडिशंस हो चुके हैं. जिसमें बेनी दयाल, गजेन्द्र वर्मा, मीत ब्रदर्स, ज़ाकिर ख़ान, जितु भैया जैसे कलाकार अपनी पफॉर्मेंस दे चुके हैं. स्टार नाईट इवेंट के पासेस ऑफलाइन एम्स रायपुर गेट न. 5 से लिए जा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए https://orianaaiims.in पर विजिट कर सकते हैं.