बुलंदशहर । टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सौम्या राठौर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा मैया का आशीर्वाद लेने रामघाट पहुंची । अभिनेत्री सौम्या राठौर ने इस दौरान माता रानी के जागरण में मंच पर जमकर ठुमके लगाए। दर्शकों की भारी डिमांड पर सौम्या राठौर ने धारावाहिकों के कुछ फेमस डायलॉग भी सुनाएं। सौम्या राठौर भाभी जी घर पर हैं और जीजा जी छत पर है, जैसे धारावाहिक के लेखक मनोज संतोषी बुलंदशहर के साथ रामघाट पहुंची।
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
आपको बता दें कि मनोज संतोषी बुलंदशहर के रामघाट के रहने वाले हैं । रामघाट में प्रतिवर्ष मनोज संतोषी माता रानी का जगराता कराते हैं। वहीं सौम्या राठौर दर्जनों धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और जो रोते हुए इंसान को भी हंसने पर मजबूर कर दे। उन्होंने भाबीजी घर पर में अम्मा जी का रोल निभाकर फैंस को खूब हंसाया। इस शो में उनका लुक सिंपल और ट्रेडिशनल था।
देखें वीडियो-