खंडवा। बहुमुखी के प्रतिभा के धनी किशोर दा देश-दुनिया के हर कोने में रहने वाले अपने प्रशंसकों के दिलों में आज भी राज करते हैं. किशोर कुमार को लेकर आज भी लोगों में किस कदर दीवानगी है, इसका नजारा उनके एक प्रशंसक नरेश कुमार बलवानी ने 13 अक्टूबर को खंडवा निगम को उनकी हू-ब-हू आदमकद प्रतिमा भेंट कर पेश किया. यह प्रतिमा किशोर कुमार की स्मारक पर लगेगी.
राजस्थान के मूर्तिकारों ने मकराना मार्बल से किशोर कुमार की साढ़े पांच फीट की जीवंत मूर्ति बनाई है. इसे बनाने में ढाई माह का समय लगा. कोट, पेंट और हैट पहने बाबू किशोर दा के हाथों में माइक है.
देश-विदेश से आते हैं उनके चाहने वाले
बॉलीवुड के हरफतमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में गांगुली परिवार में हुआ था. किशोर कुमार को लोग किशोर दा भी कहते थे. उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था. खंडवा से किशोर दा का गहरा नाता रहा है, यही वजह है कि वे जब भी समय मिलता था, मुंबई से खंडवा आ जाते थे. आज भी उनके चाहने वाले देश-विदेश से हर साल स्मारक पहुंचते हैं.
बड़े भाई के जन्मदिन पर हुआ निधन
बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि उनके बड़े भाई अशोक कुमार के जन्मदिन के दिन ही किशोर का निधन हुआ था. 13 अक्टूूबर 1987 को अशोक कुमार ने अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन इसी शाम किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद अशोक कुमार ने अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाया.
इंदौर में बन रहा किशोर दा का अनोखा मंदिर
किशोर कुमार के फैन इंदौर में उनका एक अनोखा मंदिर बनवाने जा रहे हैं. इस मंदिर में किशोर दा की मूर्ति की पूजा होगी. साथ ही मंदिर में किशोर कुमार के गाए गीत 24 घंटे गूंजेंगे. देश-विदेश से आने वाले उनके फैंस यहां आकर किशोर के गीत गाएंगे, उनको श्रद्धांजलि देंगे. किशोर की यादों को इस मंदिर संजोया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक