अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. लॉकडाउन के दौरान बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चोरी हो गई. चोर कमरे में लगे 10 पंखों को निकालकर ले उड़े. पंखा चोरी करने से पहले चोरों ने भवन में जमकर तोड़फोड़ की. भवन में लगे बिजली वायरो को निकालकर जला दिया, फिर तांबा ले गए. बता दें कि कॉलेज 13 मार्च से बंद था. आज जब कॉलेज खुला तो चोरी की जानकारी हुई. कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि 13 मार्च से लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद था. महाविद्यालय के पीछे कैंपस में भवन था. चौकीदार बाहर से देख लेता था पर अंदर नहीं देखा था. वहीं चोर उपजेल के तरफ से आकर दीवार फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिए है. भवन में लगे 10 पंखे चोर ले गए है.
वहीं पूरे परिसर में लगे बिजली के सामानों को जमकर क्षति पहुंचाई है. साथ ही बिजली के वायरो को निकालकर आग लगाये है, जिससे पूरा भवन भी काला हो गया है. कुल मिलाकर लगभग 60 हजार के सामानों की क्षति हुई है. वहीं रगंरोगन को जोड़े तो लगभग तीन लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.