रमेश सिन्हा, पिथौरा। पिथौरा पुलिस ने माह भर में लगातार दूसरा बड़ा मामला पकड़ कर तीन आरोपियों को 420 के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से दर्जनों ऋण पुस्तिका, कोरे और हस्ताक्षर युक्त चेक बुक, विड्राल फार्म, पासबुक मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है, जिससे और भी गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार को पिथौरा पुलिस थाना में मीडिया को प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पटेवा शिविर में प्रार्थी टेकलाल बरिहा ग्राम खपराखोल व बोधराम बरिहा ने उन्हें लिखित शिकायत में बताया कि उनके पिता मानसिंह बरिहा अपने जीवित काल में पैसों की जरूरत होने पर 1 लाख 90 हजार और दूसरे आवेदक ने 3 फीसदी में 90 हजार रुपए 3 फीसदी ब्याज में आनंद अग्रवाल से कर्ज लिया था. आनंद अग्रवाल ने दोनों आवेदकों की ऋण पुस्तिका अपने पास रख ली थी.
सन् 2014 में पिता की मौत के बाद पुत्र टेकलाल ने खेत के खाते से फावती कटवाने और खेती और धान खरीदी का रजिस्ट्रेशन कराने ऋण पुस्तिका लेने आनंद अग्रवाल पास गया, तब उसने बताया कि पुस्तिका उसके पिता ले गए हैं, और उनके नाम से 12 एकड़ कृषि भूमि को अपनी दुकान के एक कर्मी तेजराम दीवान निवासी ग्राम सराईपाली थाना तेंदुकोना के पास बेच दी थी. इसी तरह आनंद ने अपने एक अन्य कर्मी भावसिंह दीवान के नाम पर भी अनेक जमीनों की रजिस्ट्री करवाई थी.
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर आनंद अग्रवाल के पिथौरा स्थित घर दुकान श्रृंगारिका फैंसी स्टोर्स सहित सराईपाली निवासी आनन्द के दोनों कर्मियों के घर सोमवार शाम को दबिश दी. रात भर चले तलाशी अभियान में पुलिस ने अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त कर आनन्द अग्रवाल निवासी मन्दिर चौक पिथौरा, तेजराम दीवान निवासी ग्राम सराईपाली और भावसिंह दीवान निवासी ग्राम जामपाली को धारा 420, 120B और 34 भादवि की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिले 62 ऋण पुस्तिका, कोरे चेक बुक और 34 बैंक पास बुक
आरोपी आनन्द अग्रवाल के घर तलाशी में पुलिस को 51 नग भाग 01 ऋण पुस्तिका, 11 नग भाग 02 ऋण पुस्तिका, बैंकों के विड्रॉल फॉर्म हस्ताक्षर युक्त, कोरे और हस्ताक्षर वाले चेक बुक के अलावा विभिन्न बैंकों के 34 पासबुक, 7 एटीएम कार्ड, 51 कोरे स्टाम्प गवाहों के हस्ताक्षर के साथ और अन्य दस्तावेज मिले. आनंद के कर्मी तेजराम दीवान के पास से 18 ऋण पुस्तिका भाग एक व दो, 18 बैंक पास बुक, भाव सिंह दीवान के घर की तलाशी में 34 ऋण पुस्तिका भाग 01 व भाग 02 के अलावा कोई दर्जन भर से अधिक चेक बुक जब्त किए गए.