रायपुर- अपने व्यस्त चुनावी दौरे के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव सुनील कुजुर को फोनी तूफान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा है कि फोनी तूफान से ओडिशा में राहत और बचाव कार्य हेतु छत्तीसगढ़ शासन हरसंभव मदद के लिये तैयार रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओड़िशा के पड़ोसी राज्य होने का फर्ज पूरी शिद्दत से निभायेगा और राज्य सरकार ओड़िशा सरकार और वहां के प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगा. सीएम ने एसडीआरएफ को ओडिशा में राहत और बचाव कार्य में सहभागी बनने के लिये तैयार रहने को कहा है.

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद मुख्य सचिव सुनील कुजुर ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य शासन ओडिशा में राहत और बचाव कार्य में हरसंभव मदद करने के लिये तैयार है. एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है और जरुरुत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को ओडिशा रवाना किया जायेगा. इसके साथ ही ओडिशा की सीमा से लगे जिलों के कलेक्टरों को पड़ोसी जिलों में मदद करने के लिये कहा गया है.विभागीय तौर पर भी जो भी मदद आपदा पीडितों के लिेय की जा सकती है,वह मदद करने के दिशानिर्देश भी दिये गये हैं.