रायपुर. फैनी तूफान ओडिशा की ओर तेजी बढ़ रहा है. जिसके 3 मई तक ओड़िशा के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है. फैनी तूफान बंगाल की खाड़ी में मौजूद है. 1 मई से 3 मई तक बंगाल की खाड़ी से लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर तेज हवाएं चलेंगी.

इस तूफान का कल राजधानी रायपुर समेत प्रदेश की कुछ जगहों पर असर देखा गया. जिसके चलते तेज हवाएं और बादल छाए रहे. आज भी फैनी का असर देखा जा सकता है बादल छाए रह सकते हैं. जिसकी वजह से रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. तो वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ की कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फैनी से बचने के लिए अनाज और कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लिया जाए ताकि बारिश से उसे बचाया जा सके.

 

लगातार दो तीन दिन से तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. जिससे बढ़ रही तेज गर्मी से लोगो को थोड़ी सी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुससार 3 मई को फैनी तूफान के ओड़िशा पहुंचने पर पश्चिमी उत्तर छत्तीसगढ़ में भी इसका साफ देखा जा सकता है. 3 मई को प्रदेश की कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.