दिल्ली. भारत और श्रीलंका की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस खबर ने फैंस को काफी ज्यादा हैरान कर दिया है. भारत के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट
बता दें कि गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की घोषणा उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को किया है. जीसीए ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ‘गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिए बधाई देता है. इस बल्लेबाज ने 9 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.’
इसे भी पढ़ें – Hijab Controversy : इस्लाम धर्म में हिजाब पहनना जरूरी नहीं – कर्नाटक हाईकोर्ट …
भारत के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज मनप्रीत जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में जीसीए का प्रतिनिधित्व किया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.
अहमदाबाद में जन्में 31 साल के जुनेजा ने 69 प्रथम श्रेणी मैच में 4265 रन बनाए, जिसमें नाबाद 201 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक और 25 अर्धशतक लगाए.
इसे भी पढ़ें – 2 महिलाओं ने मिलकर 5 साल तक फूड स्टैम्प को लगाया चूना, हजम किया पूरे 9 करोड़ ये ज्यादा का सामान …
शानदार रहा है पूरा करियर
अहमदाबाद में 2011 में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण करने वाले जुनेजा ने गुजरात की 2016-17 सत्र में रणजी ट्राफी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी. जुनेजा उस टीम का भी हिस्सा थे जब गुजरात 2015-16 में विजय हजारे और 2013-14 और 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैम्पियन बनी थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक