निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ (King) के साथ लौटने जा रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान के बर्थडे से पहले सिद्धार्थ आनंद फैंस को तोहफा देने के मूड में हैं. किंग खान के जन्मदिन पर मेकर्स ‘किंग’ का टीजर रिलीज कर सकते है. हालांकि, इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है.

क्या शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज होगा ‘किंग’ का टीजर या टाइटल?

बता दें कि गुरुवार (9 अक्टूबर) को ब्लॉकबस्टर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक्स पर सस्पेंस से भरा एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था,”टिक. टॉक. टिक. टॉक.” इस मैसेज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और फर्स्ट लुक टीजर जल्द ही होने वाला है. वहीं अब 2 नवंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन से पहले सिद्धार्थ ने एक्स पर एक बार फिर अपने सस्पेंस से भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद फैंस को लगभग यकीन हो गया है कि वह एक बड़े खुलासे की तैयारी कर रहे हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

दरअसल एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आस्क एसआरके सेशन के दौरान पूछा था, “सर क्या सस्पेंस है ये अब तो कुछ हिंट दे दो.” इसके जवाब में सुपरस्टार ने सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) को टैग करते हुए पूछा, “कुछ दिखा ना फाइनली, फैंस और मैं दोनों थक गए हैं, अनुमान लगाने का गेम खेलते खेलते…आप ‘याद रखें’…’वहां है..’…बोल बोल के क्या टीज कर रहे हो? इस पर सिद्धार्थ आनंद ने जवाब में पोस्ट में लिखा है, “ हाहाहा, सर… ‘याद है’ – अच्छी चीज़ों में समय लगता है. ‘वहां है’ – हमारी फिल्म के टाइटल रिवील पर अभी भी काम चल रहा है. किंग.”

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

कब रिलीज होगी ‘किंग’

बता दें कि फिल्म ‘किंग’ (King) का प्रोडक्शन 2026 के मिड तक पूरा होने की उम्मीद है. क्योंकि निर्माता इसे 2026 के एंड या 2027 की शुरुआत में रिलीज करने का प्लान बनाया हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, किंग में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अराइज, जयदीप अहलावत, अहला वारसी मुखर्जी, अनिल कपूर और अभय वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.