रायपुर- मुख्यमंत्री पद को लेकर मची सियासी घमासान के बीच सरगुजा संभाग के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर में डेरा जमाये हुए हैं. सरगुजा महाराजा टी.एस.सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की संभावना को लेकर ये सभी कार्यकर्ता राजधानी की ओर कूच किये हुए हैं. रायपुर पहुंचे इन सरगुजिहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. राजधानी के करीब-करीब सभी होटलों में सरगुजा संभाग के अलग अलग कोने से आये कार्यकर्ताओं ने कब्जा जमाया हुआ है. अंबिकापुर से दुर्ग आने वाली एकमात्र ट्रेन फुल चल रही है और रायपुर की सड़कों पर CG-15 सीरिज की गाड़ियां फर्राटे मारते दिखाई दे रही है.सरगुजिहों की सबसे ज्यादा चहल-पहल टी.एस.बाबा के शासकीय बंगले सी-5,शंकर नगर के आसपास देखी जा रही है.शहर के ज्यादातर चौक-चौराहों में कल शाम से ही सरगुजिहा बोली की गूंज सुनाई दे रही है और बस सभी को उस पल का इंतजार है जब कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दें.
रायपुर पहुंचे कई कार्यकर्ताओं ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि जिस तरह से सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों पर कांग्रेस के विधायक चुनकर आये हैं,उससे साफ है कि सरगुजा की जनता टी एस बाबा को भावी मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है. इन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस की बंपर जीत में सबसे बड़ा योगदान पार्टी के घोषणा पत्र का है, जिसे बाबा ने बहुत मेहनत से तैयार कराया था. घोषणा पत्र में न केवल किसानों के लिये बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिये महत्वपूर्ण घोषणा की गई है,जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में 15 साल से काबिज रमन सरकार बुरी तरीके से मात खा गई और कांग्रेस को 68 सीटों के साथ बहुमत मिल सका.
सरगुजा अंचल से आये इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनकी भावनाओँ का सम्मान करेंगे और टी.एस.सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री घोषित करेंगे. इन कार्यकर्ताओं की योजना है कि वे 15 तारीख को टी.एस.सिंहदेव को शपथ दिलाकर ही अपने-अपने घर वापस लौटेंगे. बहरहाल अभी तक दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन जारी है और सभी की निगाहें राहुल गांधी के फैसले पर टकटकी लगाये हुए हैं.