#Asia Cup 2022. बुधवार को अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद UAE के शारजाह स्टेडियम का माहौल एकदम से बदल गया. दोनों देशों के दर्शक अचानक स्टेडियम में ही भिड़ गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्शक एक-दूसरे पर कुर्सियां उछालते और नारेबाजी करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं मैच के दौरान पाकिस्तानी बैट्समैन आसिफ और अफगानी बॉलर फरीद के बीच भी कुछ नोंकझोंक हुई थी. नौबत यहां तक पहुंच गई कि आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों देशों के लोग अपने देशों के झंडे लहरा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैच हारने के बाद अफगानी समर्थकों ने स्टेडियम में कुछ पाकिस्तानी फैंस के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद से मामला बिगड़ गया और विवाद की स्थिति बन गई.

पलट गई बाजी

अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक सुपर फोर के मुकाबले में आगे बढ़ता नजर आ रहा था. पाकिस्तान का आखिरी विकेट मैदान में मौजूद था और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे. 6 गेंदों पर 12 रन बनाने थे. फजल्लाह फारुखी के हाथ में गेंद थी. जिससे पाकिस्तान की हार लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन फारुकी ने लगातार 2 गेंदें फुलटॉस फेंकी और नसीम ने दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद से ही स्टेडियम में मारपीट शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें :