मानसा, पंजाब। 29 मई को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिए गए जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ. तब उनका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन मानसा जिले के मूसावाला गांव में रहने की वजह से उनका नाम ​​सिद्धू मूसेवाला पड़ गया. उनके पिता बलकौर सिंह और मां का नाम चरण कौर है. इधर मूसेवाला के प्रशंसक उनका जन्मदिन मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में गांव मूसा पहुंच रहे हैं. वहीं पाकिस्तान से आए हुए मोहम्मद सदीक और उनके भारतीय भाई सीका खान ने भी मूसा गांव पहुंचकर मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही दोनों भाइयों ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के बर्थ डे पर फैंस ने मांगा न्याय, 29 मई को गोलियों से भूनकर कर दी गई थी हत्या, जानिए कैसे मूसेवाला लोगों के दिलों पर करते थे राज

नहीं काटा जाएगा केक

भले ही जन्मदिन पर मूसेवाला के फैंस मूसा गांव पहुंच रहे हैं, लेकिन किसी के भी पास केक नहीं है. पिछले जन्मदिन को याद करते हुए गीतकार बब्बू बराड़ ने कहा कि 2021 में यहां पर बड़े-बड़े स्पीकर लगे हुए थे और हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक केक लेकर पहुंचे हुए थे. हालांकि इस बार गांव में कोई केक नहीं काट रहा. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने कहा था कि इस साल वे अपने जन्मदिन पर सभी फैंस के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन करेंगे. इस पार्टी में आम लोग भी आ सकेंगे, लेकिन अफसोस की बात है कि 29 मई को जन्मदिन के बस कुछ ही दिन पहले उनकी हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है.

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह

ये भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: महाराष्ट्र के दो शार्प शूटर्स की पहचान, इधर 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

29 मई को की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी बीमार मासी का हाल जानने निकले थे. मूसेवाला की मौत से उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है. उनके एक फैन ने तो मूसेवाला की मौत के गम में सल्फास खाकर जान भी दे दी. 20 साल का युवक जसविंदर सिंह डेराबस्सी कर रहने वाला था. वहीं आज उनके बर्थ डे पर देश और विदेश में रहने वाले प्रशंसक मूसेवाला को याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दुखी फैन ने की खुदकुशी, फेवरेट सिंगर की मौत से लगा था सदमा

सोशल मीडिया पर #HBDSidhuMoosewala कर रहा है ट्रेंड

अलग-अलग अंदाज में फैंस अपने पसंदीदा गायक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिद्धू की जयंती पर सोशल मीडिया पर ‘#HBDSidhuMoosewala’ ट्रेंड कर रहा है. उनके फैंस अपने ट्विटर हैंडल पर उनके गानों को शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, “आप भले ही इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गए हों लेकिन आपकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. बहुत जल्द चला गया !! जन्मदिन की शुभकामनाएं! #HBDSidhuMoosewala”. इसी बीच एक अन्य फैन ने लिखा, ”आपकी आवाज हमेशा हमारे दिलों पर राज करेगी..हैप्पी बर्थडे इन हेवन जट्टा”.