Alia Bhatt हाल ही में सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में ब्रांड के क्रूज शो में पहुंचीं थीं. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस खूबसूरत बाला नजर आ रहीं थीं. लाइट मेकअप और हाथ में बैग उन्हें अलग लुक दे रहा था, लेकिन ये क्या एक्ट्रेस के हाथ में जो बैग था वह खाली बैग. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

इस खाली बैग के साथ एक्ट्रेस की फोटो को लोगों ने बेहद पसंद किया साथ ही कुछ ने ट्रोल भी किया. सोशल मीडिया में कुछ फैंस ने सवाल किए गए की क्या कारण है की आप खाली बैग लेकर घूम रही है. बस फिर क्या था ट्रोलर को मौका मिल गया, लेकिन Alia ने भी इन खुलते मुंह को उल्टा जवाब दिया है. अब आलिया ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है और आलिया ने लिखा- हां, बैग खाली था. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

पर्ल गाउन था बेहद खास

Alia Bhatt ने हाल ही में ‘मेट गाला’ में डेब्यू किया है. इस मौके पर आलिया व्हाइट पर्ल का गाउन पहनकर पहुंची थीं. आलिया का ये गाउन बेहद ज्यादा सुंदर था. एक्ट्रेस ने भी रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए थे.