फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला लियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा हंगामे में बदल गया. GOAT टूर के तहत मेसी को देखने के लिए हजारों फैन्स घंटों पहले स्टेडियम पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, नाराजगी बढ़ती चली गई. कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाई. इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध शुरू कर दिया. स्थिति तेजी से बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. वहीं बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है.

क्या है पूरा मामला ?

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं. उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं. तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान शाहरुख खान भी शामिल रहे.

इसके बाद तीनों सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे. लेकिन वे वहां से जल्दी (करीब 22 मिनट) निकल गए. इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां ​​फेंकनी शुरू कर दीं. मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं.

बीजेपी बोली- ममता सरकार ने बंगाल की छवि खराब की

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बंगाल बीजेपी ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि, राज्य की ममता सरकार ने इस बदइंतेजामी से बंगाल की छवि खराब की है. सुकंट मजूमदार ने इसे फ़ेन्स के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि, मेसी के फ़ेन्स के साथ धोखा हुआ है. फ़ेन्स को जानबूझ कर महंगे टिकट बेचे गए थे.

सीएम ममता ने मांगी माफी

वहीं इस पूरे घटना क्रम को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने मैसी और उनके फ़ेन्स से माफी मांगी है. सीएम ने कहा है कि, इस घटना को लेकर वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने मामले में जांच कमेटी बनानी की घोषणा कर दी है.

3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे मेसी

मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे. इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं. वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे. इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m