डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कम बात करती हैं. लेकिन आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर डायरेक्टर ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) और तीनों बच्चों (जार, आन्या और दिवा) की कुछ फोटो एक वीडियो में शेयर किया है.

फराह खान का पोस्ट

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कई अनसीन और रोमांटिक फोटोज शेयर किया है. कुछ फोटो में तो दोनों बच्चे भी नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो में कुछ शादी की फोटोज भी हैं. आखिरी तस्वीर में शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) फराह को गले लगाते नजर आ रहे हैं.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान (Farah Khan) ने शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) को शादी की 21वीं सालगिरह की बधाई देते हुए कैप्शन लिखा- ’21 साल पहले हमारी शादी में एक लड़की (जिसे बुलाया भी नहीं था) ने कहा था कि ‘मैं तेरी अगली शादी में आऊंगी’… सॉरी दोस्त, अभी तक तो सब बहुत अच्छा चल रहा है. हैप्पी एनिवर्सरी @shirishkunder… हम भले ही पब्लिक में हाथ न पकड़ें. उसके लिए तुम्हें मेरे साथ चलना पड़ेगा, लेकिन तुम ही हो जो हमारे परिवार को जोड़े रखते हो. आई लव यू….’

Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …

कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) की लव स्टोरी की बात करें तो ये फिल्म ‘मैं हूं ना’ के एडिटिंग रूम से शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘तीस मार खान’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. साल 2004 में शादी की और 2008 में IVF से ट्रिपलेट्स (तीन बच्चे एक साथ) के माता-पिता बने.