भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की बहादुरी पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घोषणा की। फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, और इसमें फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि फिल्म ‘120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के “असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान” को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में बहादुरी से लड़ाई लड़ी।उन्होंने बताया कि यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरणादायक नेतृत्व पर भी प्रकाश डालती है, जिनकी वीरता और कुर्बानी भारत के सैन्य इतिहास में हिम्मत और साहस की पहचान के रूप में दर्ज है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, “बहादुर सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान के तौर पर दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला किया है। फिल्म बनाने वालों को बधाई!”
गौरतलब है कि 21 नवंबर को रिलीज हुई युद्ध आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैपी स्टूडियोज के अमित चंद्रा के साथ मिलकर किया है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी शुरुआत की और रिलीज़ के पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
‘120 बहादुर’ की टिकटें अब सस्ती होंगी
दिल्ली सरकार द्वारा फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री किए जाने के बाद इसकी टिकट के दाम कम हो गए हैं। देश में मूवी टिकट पर अब एक समान GST लागू है। टिकट की कीमत 100 रुपये से कम होने पर 5% GST लगता है, जबकि 100 रुपये से अधिक की टिकट पर 18% GST देना होता है। GST में आधा हिस्सा राज्य और आधा केंद्र के लिए होता है। दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद राज्य का हिस्सा खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि 100 रुपये वाले टिकट पर जहां पहले 5% टैक्स लगता था, अब केवल 2.5% लगेगा। इसी तरह, 100 रुपये से अधिक वाली टिकट पर जहां 18% टैक्स था, वह घटकर 9% हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर, 300 रुपये वाली टिकट पहले GST सहित 354 रुपये में मिलती थी, लेकिन दिल्ली में टैक्स फ्री होने के बाद यह 327 रुपये में उपलब्ध होगी।
रजनीश “रेजी” घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म में भारतीय सैन्य इतिहास के उस निर्णायक क्षण को दिखाया गया है, जब 120 भारतीय जवानों ने 3000 चीनी सैनिकों के सामने डटे रहकर वीरता का परिचय दिया था। फिल्म में मेजर शैतान सिंह की पत्नी शगुन कंवर की भूमिका राशि खन्ना ने निभाई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

