Faridabad Terror Moduly: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) और हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने देश की सबसे बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में पुलिस ने दोनों आरोपी डॉक्टरों डॉ. मुजम्मिल और डॉ. आदिल अहमद (Dr Adil Ahmed) की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया है। डॉ. मुजम्मिल (Dr. Muzammil) का इस मस्जिद में आना-जाना था। वो वहां नमाज पढ़ने भी जाता था। इस बात की जानकारी खुद इमाम की पत्नी ने दी है।
बता दें कि इससे पहले यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने डॉक्टर के घर से लगभग 350 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), 3 AK-47, AK-56, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल और 84 कारतूस जब्त किया था।
इमाम की पत्नी ने बताया कि वह 35 साल के हैं और उन्हें लेकर गई है। इमाम मेवात का रहने वाला है और वह फरीदाबाद में इस समय रह रहा है। इमाम की पत्नी ने बताया कि मुजम्मिल चार साल से यहां रह रहा है और वह मस्जिद में हर दिन नमाज पढ़ने आता था। वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है, इमाम की पत्नी ने कहा कि मुजम्मिल की शादी नहीं हुई है वह अकेले रहता है।
वहीं इस मामले को लेकर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा संयुक्त अभियान है। एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है, यह RDX नहीं है।

अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था डॉक्टर मुजम्मिल
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा किगिरफ्तार आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाता था। कार्रवाई में 3 मैगजीन और 83 जिंदा राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफल, 8 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस और एक बाल्टी जिसमें से लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।
फतेहपुर तगा में तलाश अभियान जारी
फरीदाबाद में जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है। फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में भी हरियाणा पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है, यह उस जगह से लगभग 4 किलोमीटर दूर है, जहां गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल नमाज़ पढ़ने आता था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

