मनोज उपाध्याय, मुरैना। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है। नदियां भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नदियों का पानी गांवों में पहुंच चुका है। जिससे लोगों के जीवन प्रभावित हो रहे हैं। गांव टापू बन चुके हैं। वहीं क्वारी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। जिससे किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो चुकी है। नदियों का पानी खेतों में घुसा, जिससे खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं।
इसे भी पढे़ं : घर में ही चल रहा था नकली शराब का कारखाना, दो आरोपी गिरफ्तार
अम्बाह क्षेत्र के ग्राम धोबाटी के मडैया गाँव के खेतों में क्वारी नदी बाढ़ से जलमग्न हो गई है। जिससे खेतों में पानी घुस गया है और किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ के डर से गांव को लोग अपना सामान गांव से बाहर निकालने का इंतजाम कर रहे हैं।
इसे भी पढे़ं : MP के कई इलाकों में आई बाढ़, 200 से ज्यादा गांव जलमग्न, रेस्क्यू कर लोगों को निकाला जा रहा सुरक्षित
माताकापुरा, बंधाकापुरा, धोबाटी की मडैया, चिनोतियापुरा, तुतवास, मनफूलपुरा, केवलसिंह का पुरा, धोबाटी, सहित अन्य गांव के आसपास के गांव में कुंवारी नदी का पानी खेतों की तरफ बढ़ रहा है। जिससे खेतों में खड़ी बाजरा व तिलहन की फसल नष्ट हो रही है। मडैया गाँव के लोग बाढ़ से बचने के लिए अपना सामान ट्रैक्टरों में भरकर बाहर निकाल रहे हैं। अधिक पानी बढ़ने से लोगों का आधे से अधिक सामान पानी में नष्ट हो गया है जिससे बड़े पैमाने पर ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ है, किंतु लोग स्वयं पिछले अनुभवों के आधार पर बाढ़ वाले स्थान से दूर होते जा रहे हैं।
इसे भी पढे़ं : हवाला कारोबार का पर्दाफाश: MP में STF की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपियों के साथ 70 लाख रुपये बरामद, जानिए कैसे बेपर्दा हुए शातिर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक