![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
समीर शेख, बड़वानी। आज के दौर में एक रुपए के लिए भी लोगों का इमान डोल जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के एक किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसका हर कोई कायल हो गया है. दरअसल एक किसान बैंक में क्रॉप लोन के 2 लाख विड्रोल कराने आया था. लेकिन कैशियर ने गलती से 3 लाख रुपये किसान को दिए. जब घर जाकर किसान को पता चला कि 1 लाख ज्यादा मिला है, वो तुरंत बैंक में आकर वापस वापस लौटा दिए.
जानकारी के मुताबिक बड़वानी जिले के कालीबड़ी के किसान श्रीराम यादव का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. उसे बैंक की शाखा से 2 लाख का क्रॉप लोन स्वीकृत कराया था. आज किसान बैंक में क्रॉप लोन लेने पहुंचा था. उसने बैंक में 2 लाख का विड्रोल दिया, लेकिन कैशियर ने उसे 2 लाख की बजाय 3 लाख दे दिए. किसान पैसा लेकर चला भी गया.
जब किसान श्रीराम यादव पैसे लेकर बैंक से गया और अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर जाकर गिना, तो 3 लाख रुपये मिला. वो तुरंत बैंक ऑफिस लौटे और सारी बात बताई. उसके बाद ईमानदारी से 1 लाख रुपये वापस लौटा दिए. इस दौरान पूरा बैंक का स्टाफ एकत्रित हो गया. सभी ने श्रीराम की प्रशंसा की. बैंककर्मियों ने कहा कि आप जैसे लोगों से आज भी इंसानियत जिंदा है.
इस तरह एक किसान ने ईसानियत की मिसाल पेश की. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. क्योंकि आज के समय में लोगों के मन में लालच भरा रहता है. कोई चंद पैसे नहीं लौटाता, लेकिन किसान ने एक लाख रुपये लौटा दिए. जो वाकई काबिले तारीफ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें