आदित्य मिश्र, अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के तिलोई क्षेत्र के वतिया गांव में तहसीलदार की मौजूदगी में एक किसान की कथित पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए इसे गरीब और मजबूर वर्ग के अपमान की पराकाष्ठा करार दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने किसान की पिटाई कर दी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहसीलदार बैंक लोन की वसूली के लिए किसान के घर पहुंचे थे। किसान ने कुछ समय में कर्ज चुकाने की बात कही, लेकिन तहसीलदार की टीम ने तुरंत भुगतान करने का दबाव बनाया। बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षाकर्मियों ने किसान की कथित रूप से पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में एक शख्स को सुरक्षाकर्मी गाड़ी में बिठाते हुए भी देखा गया।
अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ये है भाजपा सरकार के असली ‘किसान सम्मान’ का वीडियो। भाजपा किसान विरोधी थी, है और हमेशा रहेगी। यह सरकार केवल धनिकों की है, जिसमें गरीबों और किसानों के लिए सिर्फ अपमान ही अपमान है।
तहसीलदार ने दी सफाई
इस मामले पर तहसीलदार अभिषेक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि टीम बकाया वसूली के लिए गई थी, लेकिन बकायेदार और उनके परिवार ने टीम से अभद्रता की। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में प्रधान चुनाव की रंजिश के कारण कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। तहसीलदार ने दावा किया कि कोई अनावश्यक हिंसा नहीं हुई है और टीम ने अपने अधिकारों के तहत ही कार्रवाई की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें