जितेंद्र सिन्हा, राजिम। फिंगेश्वर प्राथमिक कृषि साख समिति के 9 ग्रामों के किसानों ने सोमवार को समर्थन मूल्य में धान खरीदी का बहिष्कार कर खरीदी केंद्र के सामने जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद नायाब तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों किसानों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप पूर्व निर्धारित दैनिक मात्रा के अनुसार राज्य सरकार से धान खरीदी की मांग की. किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर धान खरीदी केंद्र का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है.
फिंगेश्वर प्राथमिक कृषि साख समिति से संबद्ध 9 गांव के किसानों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को खरीदी केंद्र सामने एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पहले ही धान खरीदी देरी से होने से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने आरोप लगाया कि अब जब खरीदने की बारी आई तो नए-नए नियम जारी कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. निर्धारित समर्थन मूल्य देने में नियमों को ताक पर रखने के साथ धान खरीदी का कोटा भी कम कर रही है. आक्रोशित किसानों ने कहा कि पूर्व निर्धारित धान की कोटा के अनुरूप जब तक धान खरीदी नहीं होगी. हम सभी लामबंद होकर समर्थन मूल्य में धान खरीदी का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.