बलौदाबाजार। जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत बलौदाबाजार की ओर से आव्हान योजना का शुभारंभ किया गया. योजना की शुरुआत जिले के मॉडल गौठान ग्राम पुरैना खपरी से हुई. इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी  नीथूकमल, एडीएम जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय उपस्थित थे.

कलेक्टर गोयल ने स्वयं गांव के महिलाओं, और अन्य लोगों के द्वारा लाये गये गोबर को खरीद कर शुरुआत किया. इस दौरान किसान शिव कुमार 136 किलो गोबर गोठान में लाया लाया गया. जिनसे प्रभावित होकर कलेक्टर एवं समस्त अधिकारीगणों ने उनकी प्रशंसा किए. कलेक्टर ने गांव के महिला समूह व वरिष्ठ लोगों से भी बात किया एवं उनकी समस्याओं को जाना एवं उनकी परेशनियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया. एसपी नीतू कमल ने भी ग्राम के महिलाओं और बच्चों से भी बात किया उनसे अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ किया.

कलेक्टर गोयल, सीईओ पाण्डेय ने पूरा गौठान का निरीक्षण किया, जिसमें उनके द्वारा सब्जियों उगाने की तैयारी, डबरी के जरिये मछ्ली पालन की तैयारियों का जायजा व जैविक खाद के इकाइयों को देखा. अंत में ग्रामवासियों द्वारा लाये गए गोबर के बदले प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया. सीईओ पाण्डेय ने बताया की गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को ही किया जायेगा. इस मौके पर गांव के सरपंच कुलेश्वरी साहू, गौठान समिति के अध्यक्ष ओमशंकर साहू ,ग्राम सचिव भीगेस्श्वर सेन, नरेगा तकनीक सहायक लालिनी वर्मा और जिला पंचायत के अन्य अधिकारी और कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे.