अनिल सक्सेना, रायसेन। ताजमहल…. लाल किला और  हाथी को कांच की बेतल में बंद किया जा सकता हैं क्या ? आप ये पढ़ने के बाद मन ही मन सोचोगे-क्या बकवास कर रहा है। लेकिन ये बिलकुल सच है। राममोहन रघुवंशी के जीन में तो यह सब मुमकिन है। आपको बता दें कि ये है… कांच की दुनियां और यहां पर सब कुछ संभव है। पेशे से किसान 45 वर्षाीय राममोहन रघुवंशी ने कांच की शीशी में पुरी दुनियां समा दी है। राममोहन रघुवंशी की कलाकारी देखकर लोग दातों तले उंगलियां दबा लेते हैं। 

इसे भी पढ़ेः ….बीच सड़क पर जब फूट पड़ा खून का फव्वाराः घर जा रहे युवक का चाइना डोर से कटा गला, अस्पताल में भर्ती 

राममोहन रघुवंशी

रायसेन जिले के उदयपुरा निवासी राममोहन रघुवंशी पिछले लगातार 9 साल से कांच की शीशी में दुनियां की अनोखी चीजों को कैद कर रहे हैं। राम मोहन रघुवंशी एक होनहार किसान के साथ साथ एक मूर्ती कार भी हैं।

राममोहन के जहन में एक बात घर कर गई कि हाथी को फ्रिज में बंद किया जा सकता हैं क्या ? हां यह हो सकता हैं। चावल गणेश मूर्ती बनाई जा सकती हैं और चोपाई लिखी जा सकती हैं तो हाथी भी फ्रिज में बंद हो सकता हैं। इसी जिज्ञाशा को लेकर 45 वर्षीय किसान ने कांच की शीशियों में छोटे-छोटे तार के औजार तैयार कर कबाड़ख़ाने से शीशियां खरीदी और ठोस थर्माकोल के सहारे ,शीशियों को बिना काटे, गणेश मूर्ती, हनुमान मूर्ती ,लक्ष्मी, दुर्गा, शिवशंकर, श्रीकृष्ण, शेषनाग के फन पर धरती मां की मूर्ती बनाई।

इसे भी पढ़ेः डांस फ्लोर पर मौतः डीजे की धुन पर नाचते-नाचते हुई युवक की मौत, परिजन समझते रहे एक्टिंग, मातम में बदला शादी समारोह

विश्व धरोहर कुतुब मीनार,ताजमहल, लाल किला, अशोक स्तंभ को शीशी में कैद कर दिया, जो अत्यंत सुन्दर हैं। आधे फिट से लेकर डेढ़ फिट लम्बी और दो से तीन इंच चौड़ी शीशियों में संकीण मुह होते हए यह सब बना दिया।

दिन में खेती-किसानी और रात में मूर्तियों को तरासते हैं 

राममोहन रघुवंशी ने बताया कि दिन में खेती-किसानी करता हूं। रात में इन्हें शिशियों में कैद करता हूं। एक एक मूर्ती को तरासने और उसे शीशी में बंद करने में तीन से पांच दिन लगते हैं। देवी-देवताओं के आलावा लाल किला, कुतुबमीनार, भोपाल बिड़ला मंदिर, उदयपुरा का प्रसिद्द माता मंदिर, धरती माता मंदिर और ताज महल जैसे कलाकृतियों को कांच की शीशियों में कैद किया है।

इसे भी पढ़ेः राम मंदिर बनाने के लिए विवाह पत्रिका पर लिखवाया- धन्यवाद मोदी जी!, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को भी शादी में किया आमंत्रित, कार्ड सोशल मीडिया में वायरल

पीएम मोदी को शीशी में पैक कर उन्हें देना चाहते हैं रघुवंशी 

साईं बाबा को सबाका मालिक एक बताते हुए राममोहन रघुवंशी ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi)  की मूर्ती को शीशी में बनाकर भेंट करना चाहता हूं। इसके लिए तैयारी भी कर रहा हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus