दमोह। गर्मी बढ़ने के साथ ही खेतों पर खड़ी फसलों में भी आग लगने की घटना बढ़ गई है. खड़ी फसल में आग लग जाने से पीड़ित किसान के जहर पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के एक एकड़ खेत में लगी फसल बीती रात जलकर खाक हो गई थी.
जानकारी के अनुसार, मामला नोहटा थाना के चेलोद टपरिया गांव का है. जहां बुधवार रात किसान वेड़ी अहिरवार के खेत में अचानक आग लग गई. करीब एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई. इसके गम में उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. किसान वेड़ी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
100 एकड़ की फसल आग के हवाले
जिले में लगातार खड़ी फसल जलने की घटना बहुत तेजी से सामने आ रही हैं, आगजनी से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि अब तक जिले में अलग-अलग 2 दर्जन स्थानों में करीब 100 एकड़ से भी अधिक की फसल जलकर खाक हो गई है. जिससे किसानों के चेहरे पर निराशा छाई हुई है.
इसे भी पढ़ें: CORONA BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 28 लोगों की मौत, इतने हजार मिले नए मरीज
फसल कटाई के दौरान खेत में लगी आग
इसी तरह विदिशा जिले के गंजबासोदा में गेंहू की कटाई के दौरान अचानक आग लग गई. इस आगजनी से करीब 25 बीघा की फसल जल गई. आग कैसे लगी कारण अज्ञात है. फसल कटाई करते समय किसानों की नजर आग पर पड़ी. देखते ही देखते आग ने विरकाल रूप ले लिया. किसानों ने आग वाली भाग को मशीन से काटकर किसी तरह आग पर काबू पाया. कृषि अधिकारी ने आगजनी का प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिलाने की बात कही है.
Read More : Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack