रवि गोयल, सक्ती. सरकार ने इस वर्ष 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का वादा किया है, जिससे किसान काफी खुश हैं, मगर सक्ती जिले के किसान उमाशंकर पटेल अपना धान नहीं बेच पाए. इसे लेकर वो काफी दुखी हैं. उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल उमाशंकर के दुख का कारण सरकार का लापरवाह और भ्रष्ट सिस्टम है. किसान उमाशंकर ने बताया कि इस वर्ष कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती से गलत खाता नंबर पंजीयन कर दिया गया है. इसके कारण वो धान नहीं बेच पा रहा है. वहीं इस गलती को सुधारने के लिए वो लगातार विभाग के चक्कर भी काट रहा है. उनको रिश्वत की भेंट भी दे चुका है, मगर अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. थक हारकर किसान उमाशंकर पटेल ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

जीवन यापन को लेकर सता रही चिंता

किसान उमाशंकर को अपने जीवन यापन को लेकर भी चिंता सताने लगी है कि अगर धान नहीं बिका तो उसका घर का खर्चा कैसे चलेगा. जो बाजार में उधारी है वो कैसे चुकाएगा. किसान उमाशंकर पटेल ने कलेक्टर से ग्राम सेवक और ऑपरेटर की लिखित में शिकायत भी की है. उमाशंकर ने अपने शिकायत में लिखा है कि वो ग्राम आमापाली तह. जैजैपुर जिला सक्ती का निवासी है, जिसका पंजीयन झालरौंदा आमापाली सोसायटी में किसान कोड TF6908102313978 से पंजीकृत है. किसान पंजीयन के आधार / बैंक विवरण संशोधन फार्म में धान खरीदी केन्द्र के कम्प्युटर आपरेटर के लापरवाही के कारण कुछ त्रुटि हो गया है. इसे सुधरवाने के लिए ग्राम सेवक के पास बार-बार जा रहा है और उसके द्वारा आज बनाउंगा कल बनाउंगा कहकर घुमाया जा रहा है. 500 रुपए भी ले लिया है पंरतु फिर भी नहीं बना रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक