बरेली. पुलिस की पिटाई से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दाैरान किसान ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पिटाई के आरोपी चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

बरेली के भमोरा वाला क्षेत्र में आलमपुर गांव निवासी किसान संतोष शर्मा की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी. पुलिस गांव में जुआ पकड़ने गई थी और खेत से लौटते संतोष पर जुआरियों के नाम बताने का दबाव बनाया था. नाम नहीं बताने पर उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई. शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद संतोष के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – जंगल में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, तीन दिन से था लापता, परिजनों ने लगाया ये आरोप…

रामगंगा नदी किनारे अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल मौजूदा रहा. कई थानों की पुलिस और एसपी देहात यहां पर पूरे समय मौजूद रहे. बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र शर्मा भी अंतिम संस्कार में पहुंचे. उन्होंने अर्थी को कंधा दिया. विधायक ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी. शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें – त्योहार पर भी जारी है डायल 112 महिलाकर्मियों की हड़ताल, धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जलाए दीये

आलमपुर गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग भी अंत्येष्टि के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि इस मामले में दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं, जबकि पुलिस टीम समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना भमोरा में दर्ज कर ली गई है. संतोष शर्मा के भाई कृष्ण कुमार की तहरीर पर छह पुलिसकर्मी, एक एंबुलेंस चालक को नामजद करते हुए 10 के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक