फतेहपुर: जिले में ललौली थाना क्षेत्र में शौच के लिए गए एक किसान की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नहर में पैर फिसल जाने से किसान गहरे पानी में चला गया था। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, ललौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान जगतपाल पासवान (55) पुत्र स्व. रघुवीर सुबह पांच बजे बटाई के खेतों में धान की फसल काटने गया था। वहां से नौ बजे घर लौटते समय गांव के समीप शाह रजबहा की नहर में शौच के बाद पानी लेने के लिए गया। तभी पैर फिसलकर नहर में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: मेरठ: CM योगी ने अफसरों को दी चेतावनी, कहा- लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
वहीं, पति की मौत से पत्नी रामसखी का रो-रोकर हाल बेहाल है। रामसखी ने कहा कि घर की माली हालत ठीक नहीं है। पति जगतपाल ने किसी तरह रुपयों का इंतजाम करके एक माह पहले बड़े बेटे पंकज कुमार को कमाने के लिए विदेश भेजा है। वहीं, बटाई के खेत लेकर धान की फसल काटने के बाद बड़ी बेटी रेशमा के लिए इसी साल हाथ पीले करने को कह रहे थे।