सुशील खरे, रतलाम। जिले के गांव रत्तागढ़खेड़ा में खेत पर हुए धमाके से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सिंचाई करने गए लालसिंह पुत्र नरसिंह (33) मंगलवार सुबह खेत पर मोटर चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर चालू किया। वैसे ही जोरदार धमाका हुआ और उसके चिथड़े उड़ गए। घटनास्थल पर ही उसकी ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं धमाके के कारण खेत में डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया।
घटना के बाद रतलाम एसपी गौरव तिवारी ( Ratlam SP Gaurav Tiwari), एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, विल्पांक थाना प्रभारी दीपक शेजवार घटना स्थळ पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सूचना देने वाले को 10 हजार इनाम की घोषणा की।
मोटर के स्टार्टर के नीचे लगा दिया था डायनामाइट
मामले में प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्व ने जमीन खोदने में लगाए जाने वाले डायनामाइट (टोटे) सिंचाई की मोटर के स्टार्टर के नीचे लगा दिए थे। फिलहाल डायनामाइट (टोटे) किसने लगाए और पूरा मामला क्या है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। शव को पीएम के लिए रतलाम जिला अस्पताल (Ratlam District Hospital) भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोपी के नहीं पकड़ने पर चक्काजाम की दी चेतावनी
बता दें कि रत्तागढ़खेड़ा गांव में पहले भी इस तरह से शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया था। कुएं को गहरा करने में उपयोग किए जाने वाले टोटे के फटने से पूर्व सरपंच भंवरलाल भी बाल-बाल बचे थे। यह घटना स्थल मंगलवार को हुए घटना स्थल से केवल पांच सौ मीटर की दूरी पर था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए चेतावनी दी है कि जल्द ही डायनामाइट (टोटे) लगाने वालों को नही पकड़ा गया तो चक्काजाम कर प्रदर्शन करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक