रायपुर. शासन की किसान हितैषी योजनाओं से जमीनी स्तर पर बड़ा बदलाव आया है. पहले 15 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. अब ये संख्या 22 लाख तक पहुंच गई है. पहले धान का रकबा 22 लाख हेक्टेयर था. अब ये बढ़कर 30 लाख हेक्टेयर हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात गुरुवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76वें वार्षिक अधिवेशन में कही. इस अधिवेशन का आयोजन पाटन ब्लॉक के देवादा गांव में हुआ.

सीएम ने कहा कि हमने किसानों की तरक्की के लिए समग्र योजना बनाई. कर्ज माफी के जरिए किसानों पर पड़ा कर्ज का बड़ा बोझ हटाया. इसके साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए किसानों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने का जतन किया. इसके साथ ही गौठान के जरिए पशुधन संवर्धन और खेती के संरक्षण के लिए भी काम किया गया. उन्होंने गौठान योजना के शुरू होने की पृष्ठभूमि भी बताई. उन्होंने बताया कि एक बार वे दरबारमोखली गए थे. वहां पर जब किसानों से मिले तो मालूम हुआ कि आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ गई है. गौठान का विचार इसी दौरान मन में आया. ऐसा महसूस हुआ कि मवेशियों के रखरखाव के लिए यदि एक जगह हो तो न केवल उनका रखरखाव होगा बल्कि उनके नस्ल संवर्धन आदि का काम भी किया जा सकता है.

नरवा योजना से दूर हो रहा जल संकट

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान का जितना ज्यादा संवर्धन करेंगे, खेती किसानी के लिए उतना ही हितकर होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने जल संवर्धन की ओर ध्यान भी दिया है. नरवा योजना के जरिए भूमिगत जल के रिचार्ज के लिए बड़ा काम किया जा रहा है. चाहे खेती-किसानी की जरूरत हो या निस्तारी के लिए हो, पानी की जरूरत बड़ी जरूरत है और नरवा योजना के जरिए हमने ऐसी पहल की है कि स्थाई रूप से जल संकट दूर किया जा सकता है.

कांग्रेस कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर का दिन बना यादगार, सीएम बघेल के साथ बैठकर हेलिकॉप्टर में पहुंचे अपने गांव…

स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना शुरू की- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन क्षेत्र में हमारे पूर्वजों ने सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जरिए हमने अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले बालकों के लिए एक नया माध्यम दिया. ये सफल योजना रही है और काफी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं. जिसके चलते हमने इनकी दर्ज संख्या में एक चौथाई वृद्धि करने का निर्णय लिया है. भूमिहीन किसानों के लिए भी योजना लाई गई है. जिसमें उन्हें 7 हजार रुपये दिया जा रहे है.

महापुरुषों का किया आदर- सीएम

अधिवेशन के दौरान उन्होंने कहा कि हमने सभी समाजों के महापुरुषों को आदर दिया है और उनकी स्मृतियां सहेज कर रखी हैं. मनवा कुर्मी समाज की विभूतियों के नाम पर भी योजनाएं संचालित की गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है. स्वामी आत्मानंद के नाम पर इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किए गए हैं और स्वर्गीय नरेंद्र देव वर्मा का लिखा गीत छत्तीसगढ़ का राज गीत है. उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि समाज में बेटियां भी खूब पढ़ाई कर रही है और सार्वजनिक जीवन में अपनी जगह बना रही हैं. ये एक प्रगतिशील समाज का सूचक है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें